भदोही में डायल-100 निष्क्रिय, चोर, उचक्के, शराबी सक्रीय

भदोही 30 दिसम्बर (सत्यम् न्यूज़)। पीआरबी डायल-100 व स्थानीय पुलिस इस समय पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। इनकी इन निष्क्रियता के चलते चोर, उचक्के और शराबी सक्रीय हो गए हैं। जो शहर में सड़को पर तांडव मचा रहे हैं। शुरूआती दिनो में पीआरबी डायल-100 के वाहन अक्सर शहर के मुहल्लो तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में चक्रमण करती दिख जाती थी। जिसके चलते आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों, अवांछनीय तत्वों, चोर-उचक्कों सहित शराबियों की सामत से आ गई थी। वहीं आपराधिक घटनाओं गिरने लगे थे। यही नही अगर कहीं भी मारपीट की घटना घटित हो जाती थी तो डायल-100 तुरन्त मौके पर पहुंचकर मामले को बढ़ने से पहले वहीं पर रोक दिया करती थे। लेकिन वक्त बदला तो इनके अंदर भी बदलाव सा आ गया। उनको देखकर जो उचक्के व शराबी दुम दबाकर भाग जाते थे। वहीं चोर व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी जो भूमिगत हो गए थे। अब इनकी आराम तलबी से पूरी तरह से सक्रीय हो गए हैं। डायल-100 के जवानों को शहर के किसी स्थान पर वाहन को खड़ी कर आराम फरमाते देखा जा सकता है। इनके निष्क्रिय हो जाने से चोर उचक्के व शराबी खुले आम सड़को पर तांडव मचा रहे हैं। क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं पर न तो डायल-100 काबू कर पा रही है और न ही स्थानीय पुलिस। पुलिस के निष्क्रियता से अब उनके स्थान पर चोर, उचक्के व शराबी सड़कों पर दौड़ रहे हैं।


Comments

  1. Bhadohi city ke kharab aur tuti Road ka news bhi dikhaya karw

    ReplyDelete
  2. मेरी मां गुम हो गई है आज 15 दिन हो गया मेरी मां का नाम राजकुमारी गांव सीतामढ़ी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog